November 22, 2024

सेक्टर-56 के मुख्य प्रवेश द्वार पर भरा घुटने-घुटने नाले का गंदा पानी, लोगों में भारी रोष

Faridabad/Alive News: सेक्टर 56 के मुख्य प्रवेश द्वार पर लंबे समय से घुटने-घुटने भरा नाले का गंदा पानी हुडा प्रशासन की नाकामी और हरामखोरी को साफ दर्शाता हैं। इन दिनों बरसात का पानी भरने से सड़क तालाब में तब्दील हो चुकी है। जलभराव से सेक्टर के लोगों का आवागमन बिल्कुल बंद हो चुका है। इसकी शिकायत हुडा अधिकारियों को कई बार दी जा चुकी है। लेकिन अभी तक कोई समाधान नही हुआ।

दरअसल, राजीव कालोनी पुराने सोहना रोड की ओर से सेक्टर 56 में प्रवेश करने वाली सड़क पर पानी की निकासी न होने के कारण राजीव कालोनी के नाले का पानी सेकटर की सड़क पर भर जाता है। ऐसे में वाहन चालकों को यहां से वाहन निकालने में भारी परेशानी होती है। मुख्य सड़क पर भरा पानी कई बार दुपहिया और चार पहिया वाहनों में भर जाता है। इस कारण वाहन बीच पानी में ही बंद हो जाते हैं। ऐसे में वाहन चालक वाहन को धक्का लगाकर पानी से बाहर निकालते है। इतना ही नही सड़क पर पानी भरा होने के कारण दुपहिया वाहन चालक अनियंत्रित होकर गंदे पानी में गिर रहे है। कई वाहन चालक गंभीर रूप से घायल भी हो चुके है।

सड़क पर बरसात का पानी भरने के कारण स्थानीय लोगों में भारी रोष हैं। सेक्टर-56 के स्थानीय लोगों ने बताया कि राजीव कालोनी की ओर से सेक्टर का एक ही मुख्य प्रवेश द्वार होने के कारण मजबूरी वश उन्हें इस मार्ग से आवागमन करना पड़ रहा है। सड़क पर इतना पानी भरा है कि सेक्टर के लोगों को बाहर निकलने के लिए भी सोचना पड़ता हैं। हल्की सी बारिश भी यहां खतरनाक रूप ले लेती हैं।

क्या कहना है आरडब्ल्यूए प्रधान का
हम इसकी शिकायत कई बार हुड्डा विभाग को कर चुके हैं। इसके बावजूद अब तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है। हालांकि, सड़क हाल ही में करोड़ो रूपये की लागत से सीमेंटेड बनाई गई है, कहीं भी कोई गड्ढा नहीं है। लेकिन बरसात का पानी भरने के कारण यह सड़क लोगों के आवागमन लायक भी नहीं है। शहर का प्रत्येक महकमा केवल कामचोरी कर रहा है, बिना योजना के काम शुरू कर रहा है। जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है।
-सतीश फोगाट, प्रधान-आरडब्ल्यूए सेक्टर 56

क्या कहना है हुडा विभाग के अधिकारी का
सेक्टर 56 के मुख्य मार्ग पर अब तक बरसात का पानी भरा है। इसकी हमारे पास कोई जानकारी नही थी। लेकिन अब आपने बताया है तो हम दो तीन दिन में मशीन भेजकर जल्द ही सड़क से पानी निकलवा देंगे।
-मनोज कुमार, कार्यकारी अभियंता-हुडा विभाग।