January 18, 2025

फरीदाबाद के इन निजी स्कूलों के निदेशालय ने मांगे कागजात, पढ़िए खबर

फरीदाबद के इन निजी स्कूलों पर हो सकती है कानूनी कार्यवाही

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद में बिना सीएलयू और शिक्षा विभाग से बिना एनओसी लिए निजी स्कूल चलाए जाने की शिकायत पंचकूला मौलिक शिक्षा विभाग हरियाणा को पहुंची है। इतना ही नही फरीदाबाद में मात्र तीन सौ, पांच सौ, छह सौ गज के प्लॉट पर दो सीनियर सैकंडरी स्कूलों की मान्यता लेने, फर्जी दस्तावेजों से मान्यता लेने के अलावा पिछली डेट में मान्यता लेने, प्लेज मनी इत्यादि की शिकायत लगातार शिक्षा विभाग को पहुंच रही हैं। इन शिकायतों पर शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों ने विजिलेंस टीम भी गठित की है।

सीएलयू और एनओसी को लेकर शिकायत क्रमांक 6/43 2021 पीएस 28 अक्तूबर 2024 पर मौलिक शिक्षा विभाग पंचकूला के अधीक्षक महानिदेशक ने उपरोक्त शिकायत पर संज्ञान लेते हुए 11 नवंबर 2024 को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी फरीदाबाद को पत्र लिखकर निर्देश देते हुए कहा था कि सीएलयू और एनओसी के बिना चलाए जा रहे बल्लभगढ़ के एसआरएस प्ले वैली स्कूल, बल्लभगढ़ चावला कॉलोनी का एमजी स्कूल, पल्ला धीरज नगर का जेएन इंटरनेशनल स्कूल, अत्मादपुर का जेएसवी स्कूल, पीर वाली गली का श्री सनातन धर्म स्कूल के मान्यता सबंधित दस्तावेज पांच दिन के अंदर निदेशालय को भेजे जाए। लेकिन अभी तक जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा पत्र के संबंध में कोई जवाब नहीं दिया है।