Faridabad/Alive News: प्रदेश के सभी मॉडल संस्कृति विद्यालयों में विद्यार्थियों के दाखिले की वास्तविक स्तिथि जानने के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने बुधवार दोपहर 2 बजे राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा परियोजना समन्वयक अधिकारी समेत मॉडल स्कूल के सभी प्रिंसिपलों को भी अपने अपने कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जुड़ने के निर्देश दिए है।
बता दे, कि इस मीटिंग में कक्षा पहली, नौवी और ग्यारहवीं में विद्यार्थियों के दाखिल की संख्या, कक्षा दसवीं और बारहवीं में फेल हुए विद्यार्थियों के पुनः दाखिल की स्थिति, विद्यालय में सेफ्टी ऑडिट और विद्यालय से जीरो ड्रॉपआउट विद्यार्थियों की संख्या को लेकर चर्चा की जाएगी।