Faridabad/Alive News : पुलिस महानिदेशक के आदेश पर पुलिस आयुक्त ने महिला की चेन, पर्स स्नैचिंग की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना, चौकी प्रभारियों को महिला सुरक्षा के लिए निर्देश दिए है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्षाबंधन पर महिला सुरक्षा के लिए सार्वजनीक यातायात स्थानों पर 1500 पुलिसकर्मी चेन, पर्स स्नैचिंग की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए सादा वर्दी और पुलिस वर्दी में तैनात रहेगे। सभी बाजारों में जहां राखियां और मिठाई खरीदी जा रही हैं। सामान्य बस स्टैंड से बसों में सफर करके सभी बहनें अपने बच्चों सहित अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए आ जा रही है।
इस संबंध में बाजारों में व सभी सामान्य बस स्टैंड पर भारी भीड़-भाड़ का स्थान बना हुआ है। इस संबंध में सभी थाना चौकी व क्राइम ब्रांचों को अपने विवेक व अपने पूरे सिस्टम को अलर्ट रखते हुए महिला सुरक्षा का विशेष ध्यान रखेगे। सभी थाना चौकी व क्राइम ब्रांच प्रभारी अपने अपने एरिया मुताबिक प्रोग्राम सभी ड्यूटी को चेक करे और वारदतों पर अंकुश लगाने का कार्य करेंगे।