December 27, 2024

ढींगड़ा फाऊंडेशन ने ‘संकल्प दिवस’ पर किया रक्तदान शिविर का आयोजन

फरीदाबाद : एनएच-3 स्थित, ढींगड़ा मैमोरियल पार्क में भुवनेश कुमार ढींगड़ा की पुण्यतिथि के अवसर पर ‘संकल्प दिवस’ का आयोजन धूमधाम से किया गया।

इस मौके पर भुवनेश कुमार ढींगड़ा फाऊंडेशन के तत्वाधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन प्रात: 9 बजे से दोपहर तक किया गया। भुवनेश कुमार को याद करते हुए उपस्थित लोगों ने 2 मिनट का मौन रखा।

इसके पश्चात प्रभु भजनों को गाकर परमात्मा को याद किया गया। इस मौके पर स्थानीय महिलाओं ने प्रभु को याद करते हुए कई गीत और गाने गाए और सारा माहौल भक्तिमय बना दिया।

रक्तदान शिविर में एकत्रित हुए रक्त को ब्लड बैंक में दान कर दिया गया, जिससे की किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मद्द की जा सके। कार्यक्रम के अंत में दोपहर 12:30 बजे भण्डारे का आयोजन किया गया।