Chandigarh/Alive News: जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला दो दिवसीय पर गुजरात दौरे के लिए अहमदाबाद पहुंचे। दिग्विजय चौटाला ने अहमदाबाद में आयोजित 51वीं सीनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किया। दिग्विजय चौटाला का गुजरात पहुंचने पर जेजेपी की गुजरात इकाई के प्रदेश अध्यक्ष बच्चन सिंह झंडू सिंह गुर्जर व जेजेपी कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर जगह-जगह अनेक सामाजिक संगठनों ने उनका नागरिक अभिनंदन किया। उन्होंने आर्मी, नेवी के जवानों, समाज के बुद्धिजीवी व प्रतिष्ठित लोगों व गुजरात में बसे हरियाणवी पृष्ठभूमि के लोगों से भी मुलाकात की।
जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला अहमदाबाद स्थित गुजरात जेजेपी कार्यालय में पहुंचे व कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया। दिग्विजय ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि जेजेपी की सबसे बड़ी ताकत कार्यकर्ता हैं और गुजरात में इतनी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मेहनत कर रहे है, इसके लिए पूरी गुजरात टीम को बहुत-बहुत बधाई। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता गुजरात में पार्टी को मजबूती प्रदान करें और स्थानीय लोगों को पार्टी की नीतियों व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की कार्यशैली से अवगत करवाया। दिग्विजय चौटाला मनोहर सिंह शेखावत के निवास स्थान पर भी पहुंचे जहां जाट, गुर्जर व राजपूत समाज ने उनका नागरिक अभिनंदन किया।
गुरुवार सुबह दिग्विजय चौटाला सबसे पहले आर्मी, नेवी के जवानों व समाज के प्रतिष्ठित लोगों से मिले। इस अवसर पर जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला के पुराने कार्यकर्ता के बेटे विपिन यादव जो कि नेवी में गुजरात में तैनात हैं, वे दिग्विजय चौटाला से मिले और गुजरात के अपने अनुभव के बारे में बताया। दिग्विजय ने कहा कि आर्म्ड फोर्सेज के जवानों से मिलना सदैव उनके लिए खास रहा है। दिग्विजय चौटाला निकोल स्टेडियम में आयोजित हो रही 51वीं सीनियर नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में पहुंचे और वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया व खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और विजेता टीमों को ट्रॉफी सौंपी।