January 22, 2025

संस्कृति मॉडल स्कूल के प्रिंसिपल सौरोत के सेवानिवृत्ति पर गणमान्य लोगों ने लिया भाग

प्रिंसिपल सतेन्द्र सौरोत का सेवानिवृत्ति कार्यक्रम संपन्न हुआ

Faridabad/Alive News: सेक्टर-55 संस्कृति मॉडल स्कूल के प्रिंसिपल सतेन्द्र सौरोत को अपनी सरकारी सेवा से सेवानिवृत हो रहे हैं। उन्होंने लगभग साढे 31 वर्ष तक सरकारी विद्यालयों में अध्यापन का कार्य किया। ये गणित के अध्यापक रहे। न जाने कितने विद्यार्थियों के जीवन को सुधारने, संवारने और संस्कारित करने का कार्य किया। उनके पढ़ाए हुए विद्यार्थी आज देश-विदेश में अनेकों पदों को सुशोभित कर रहे हैं अथवा सफल व्यवसाय कर रहे हैं।

पिछले 7 वर्ष से उन्होंने प्रिंसिपल के पद पर रहते हुए अनूठा कारनामा किया। जहां सरकारी विद्यालयों को हेय दृष्टि से देखा जाता था, वहीं उन्होंने सरकारी विद्यालयों की प्रतिष्ठा को बढ़ाने का संकल्प लेकर 2 जून 2017 में प्रधानाचार्य पद संभाला।

सेक्टर 55 के राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को अपनी टीम के साथ मिलकर एक ऐसे स्थान पर पहुंचाया जहां पहुंचना किसी भी बड़े से बड़े निजी विद्यालय का सपना होता है। आज इस विद्यालय में न केवल शत प्रतिशत परिणाम आता है बल्कि मेरिट में पास होने वाले विद्यार्थियों की एक बहुत बड़ी सूची होती है और वहां दाखिला लेने वालों की बहुत बड़ी भीड़ होती है। लगभग 8,000 से 10,000 विद्यार्थी हर वर्ष इस विद्यालय में प्रवेश पाने के लिए अपना आवेदन देते हैं और विद्यालय के लगभग सभी अध्यापकों के बच्चे इसी विद्यालय में पढ़ते हैं।

यह अपने आप में एक प्रमाण है कि वहां के प्रिंसिपल और अध्यापक किस तन्मयता से कार्य करते हैं व सरकारी नौकरी को एक सेवा कार्य और धार्मिक कार्य की तरह पूर्ण निष्ठा और परिश्रम के साथ करते हैं।

इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक अश्विनी महाजन, राष्ट्रीय सह व्यवस्था प्रमुख दीपक शर्मा प्रदीप, उत्तर क्षेत्र के संयोजक सोमनाथ सचदेवा, हरियाणा के प्रांत संयोजक अंकेश्वर प्रकाश, स्वावलंबी भारत अभियान के राष्ट्रीय व्यवस्था प्रमुख सतीश चावला आदि उपस्थित रहे।

बल्लबगढ के विधायक पूर्व केंद्रीय मंत्री मूलचंद शर्मा, भाजपा के जिला अध्यक्ष राजकुमार बोहरा, हरियाणा सरकार में चेयरमैन वजीर सिंह डागर, जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह श्योराण, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान सतीश फोगाट, एजुकेटर क्लब के प्रधान रमेश डागर, हरियाणा विद्यालय शिक्षा अधिकारी संगठन के जिला प्रधान जयप्रकाश, भारत विकास परिषद के अनेकों पदाधिकारी रोटरी क्लब के अनेकों पदाधिकारी, सेवा भारती, वनवासी कल्याण आश्रम आदि अनेक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर प्रिंसिपल सतेन्द्र सौरोत को सेवानिवृत्ति की बधाई दी में आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं दें।

अंत में प्रधानाचार्य सतेंद्र सौरोत ने मंचासीन कई राज्यों से व हरियाणा के कई जिलों से आए हुए अतिथियों, अपने परिवारजनों व राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 55 के सभी सदस्यों, फरीदाबाद से आए सभी गणमान्य नागरिकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।