January 23, 2025

4 जुलाई को डिजिटल इंडिया सप्ताह का शुभारंभ, आप भी अपने आप को रजिस्टर कर बन सकते है इसका हिस्सा

Faridabad/Alive News : उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 4 जुलाई, 2022 को डिजिटल इंडिया सप्ताह का शुभारंभ किया जाएगा। इस दौरान देशभर के कई टेक स्टार्टअप और डिजिटल इंडिया पहल के लाभार्थी इसमें ऑनलाइन भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि डिजिटल इंडिया कार्यक्रम भारत को डिजिटली सशक्त समाज और ज्ञान अर्थव्यवस्था में बदलने की दृष्टि से भारत सरकार द्वारा कार्यान्वित एक प्रमुख कार्यक्रम है। डिजिटल इंडिया कार्यक्रम परिवर्तनकारी यह सुनिश्चित करता है कि सरकारी सेवाएं इलेक्ट्रॉनिक रूप से नागरिकों के लिए उपलब्ध हों।

उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि आज ही https://pmevents.ncog.gov.in/ पर स्वयं को रजिस्टर कर डिजिटल इंडिया सप्ताह का भाग बन इस कार्यक्रम को सफल बनायें।