November 17, 2024

YMCA विश्वविद्यालय द्वारा डिजिटल इंडिया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Faridabad/Alive News : वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद के डिजिटल इंडिया प्रकोष्ठ द्वारा सामान्य सेवा केन्द्र, फरीदाबाद के सहयोग से डिजिटल जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों तथा संकाय सदस्यों से हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संकायाध्यक्ष प्रो. संदीप ग्रोवर ने रहे, जिन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वाईएमसीए विश्वविद्यालय के एल्युमनी तथा उद्यमी विजय नरेश जटवानी जोकि डिजिटल इंडिया कार्यक्रम की विभिन्न पहल में से एक डिजिटल साक्षरता अभियान से सक्रिय रूप से जुड़े हुए है तथा सूचना प्रौद्योगिकी विषयों के सलाहकार निपुण गुप्ता मुख्य वक्ता रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ नरेश चौहान ने की। कार्यक्रम का संचालन डॉ.नीलम दूहन द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो. संदीप ग्रोवर ने डिजिटल इंडिया के अंतर्गत सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों, विशेष रूप से शिक्षा के क्षेत्र में की जा रही पहल के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा लागू डिजिटल इंडिया कार्यक्रमों की जानकारी दी तथा सरकार द्वारा आनलाइन शिक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुरू ‘प्रारंभ’ पोट्ल के बारे में विस्तार से बताया।