December 26, 2024

अंतरिम बजट पेश, आप नेता ने दी प्रतिक्रिया

Faridabad/Alive News: आम आदमी पार्टी के नेता ने भाजपा सरकार के अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने मध्यवर्गीय नागरिकों और नौकरी पेशा मिडिल क्लास को फिर ठेंगा दिखाकर आयकर में कोई राहत नहीं दी। बजट में किसानों की आय बढ़ाने, बेरोजगार युवाओं तथा छात्रो के लिए कुछ नहीं किया गया। व्यापारियों को किसी प्रकार की छूट न देते हुए उन पर जीएसटी के रूप में सरकार को टैक्स देने का दबाव बढ़ाया गया है। आम जरूरत के रूप में किसी भी प्रकार की छूट गृहणियों को नहीं दी गई है, यह चुनावी बजट है।