December 24, 2024

यूपी की तर्ज पर हरियाणा में पशुओं के लिए शुरू होगा डायल 112

Chandigarh/Alive News: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने उत्तर प्रदेश की तर्ज पर हरियाणा में पशुओं के लिए डायल 112 एंबुलेंस की सुविधा शुरू करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि इस सेवा की शुरुआत 200 एंबुलेंस के साथ की जाएगी। पशुपालन व्यवसाय में जोखिम को कम करने के लिए आरंभ की जाने वाली पशु उपचार एंबुलेंस सेवा केंद्रीकृत होगी। इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाएगा।

पशुपालन एवं डेयरी मंत्री ने बताया कि पशु पचार एंबुलेंस सेवा में पशु चिकित्सक व स्टाफ के साथ-साथ जरूरी दवाएं भी उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि पशुपालन द्वारा हेल्पलाइन पर उपचार एंबुलेंस सेवा की मांग करने पर उसके नजदीकी स्थान की एंबुलेंस को मैसेज भेजा जाएगा, इस योजना के तहत पशुपालक तक एंबुलेंस के पहुंचने में लगने वाले समय, उपचार गुणवत्ता तथा पशु पालक की फीडबैक आदि की मॉनिटरिंग भी की जाएगी।