January 24, 2025

हॉमटर्न स्कूल में चल रहा फुटबाल मैच धु्रव अपार्टमेंट ने जीता

Faridabad/Alive News : हॉमर्टन ग्रामर स्कूल सैक्टर-21ए में चल रहा इंटर सोसायटी फुटबाल मैच का आज समाप्र हुआ। मैच में सोसायिटयों की 12 टीमों ने बहुत जोरदार प्रदर्शन कर देश के लोगों में फुटबाल के प्रति बढ़ रहे उत्साह एवं लगाव को प्रत्यक्ष किया। हॉमर्टन ग्रामर स्कूल प्रबंधन ने बच्चों में इस खेल के प्रति रूझान बढ़ाने क लिए देश के डेल्ही डॉयनॉमास फुटबाल क्लब से सहयोग लिया है। जिसके ग्रास रूट कोचेज सिद्धार्थ, जोयेल आई जै स, मोह मद आसिपफ अंसारी और संयम जैन भरपूर सहयोग और प्रयास कर रहे हैं।

मैचों के संचालन में अंतर्राष्ट्रीय माकनों के आधार पर इन सभी ने रेफरी की भूमिका अदा की। मैचों के स्कोरर के रूप में पारस चपराना, रिशभ चपराना, पृथ्वी बोसट्टा, हर्षित चपराना (सभी हॉमर्टन छात्रा) ने अपना सहयोग दिया। इनको हॉमर्टन ग्रामर स्कूल की तरफ से प्रशस्ति पत्रा और स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। प्रतियोगिता के अंतिम दिन लीग आधार पर जीती टीमों के आज फाईनल मैच हुए जिसमें धु्रव अपार्टमेंट तथा परवाना अपार्टमेंट क बीच हुआ फाईनल मैच हुआ।

जिसमें धु्रव अपार्टमैंट विनर रहा। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का समापन कुलदीप सिंह के प्रेरणा स बोधन से हुआ और स्वस्थ तथा संतुलित विकास के लिए पूरी शक्ति और ऊर्जा के साथ खेलों में भाग लेने पर जोर दिया। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे, जिन्हें हॉमर्टन ग्रामर स्कूल की प्रधानाचार्य अर्चना डोगरा, राजदीप सिंह (स्कूल के वरिष्ठ मैनेजर) तथा मु यरतिथि ए.एन. इच्छापुंजानी (भूतपूर्व हरियाणा) द्वारा स मानित एवं पुरस्कृत किया गया।