December 18, 2024

शराब की तस्करी करने वाले आरोपी को थाना धौज की पुलिस ने किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: शराब की तस्करी करने वाले आरोपी को थाना धौज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 52 पव्वे बरामद किए हैं।

बता दें कि गिरफ्तार आरोपी का नाम अभिषेक है और वह गांव जाखलोन जिला झांसी उत्तर प्रदेश का निवासी है। थाना धौज की पुलिस ने आरोपी को गांव पावंटा फरीदाबाद से काबू किया है। आरोपी के खिलाफ थाना धौज में शराब तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पैसे कमाने की नियत से शराब बेचने के लिए लाया था। आरोपी रेहड़ी लगाने का काम करता है। आरोपी के साथ पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्यवाही की गई।