January 23, 2025

शहीद निशांत मलिक के नाम पर होगा ढंढेरी सरकारी स्कूल का नाम

Chandigarh/Alive News : प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुए हांसी के निशांत मलिक के घर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार के साथ ढांढस बंधाया। उन्होंने शहीद निशांत मलिक के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद निशांत सिंह मलिक के नाम से ढंढेरी गांव के सरकारी विद्यालय का नाम रखा जाएगा। डिप्टी सीएम ने कहा कि शहीद निशांत मलिक का जाना समूचे राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि बेशक वे हमारे बीच नहीं रहे हो लेकिन देशवासियों के दिलों में हमेशा रहेंगे।

इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने हांसी स्थित शहीद निशांत मलिक के मकान की ओर जाने वाली गली को पक्का करवाने के लिए नगर परिषद के प्रधान से कहा कि वे जल्द नगर परिषद हाउस की बैठक बुलाकर तमाम औपचारिकताएं पूरी करवाएं। उपस्थित लोगों ने उपमुख्यमंत्री के सामने शहीद के नाम पर ढंढेरी गांव में खेल स्टेडियम व शहीद स्मारक बनवाने की मांग भी रखी। जिस पर डिप्टी सीएम ने कहा कि इन दोनों कामों को पूरा करवाने का प्रयास किया जाएगा।