January 15, 2025

देवेन्द्र चौधरी ने किया 50 लाख के विकास कार्यो का शुभारंभ

Faridabad/Alive News : भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री एवं वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी ने वार्ड न0-22 छज्जन नगर कृष्णा कालोनी में गलियों को पक्का करने को लेकर लगभग 38 लाख व 12 लाख की लागत से लगने वाली इंटर लॉकिंग टाईलों के कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके पर उनके साथ पार्षद जितेन्द्र यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि हम लगातार विकास के मार्ग पर तत्पर है और एक समान विकास ही हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों को हर सुख सुविधाएं मिलें यही हमारा उददेश्य है और सदैव रहेगा भी।

इस अवसर पर तिलपत के पूर्व सरपंच उमेश शर्मा, नंद किशोर, विनोद गुप्ता, धर्म राव, प्रवीन सिंह, युवा मण्डल अध्यक्ष राजेश चौधरी, अरूण चौहान, हंसा भाटी, भाई प्रमोद बैसोया, हरीश बैंसला, आलोक मिश्रा, जय प्रकाश पांडे, एस पी सिंह, लखन यादव सहित अन्य क्षेत्रवासियों ने देवेन्द्र चौधरी का आभार जताया और कहाकि केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूर्जर एवं देवेन्द्र चौधरी ने इस क्षेत्र को स्वर्ग बना दिया है और यह क्षेत्र सदैव इनका आभारी रहेगा।