April 22, 2025

एशियाई पैरा युवा खेल में देवांशी ने दो मेडल किए अपने नाम

Faridabad/Alive News: भारत का नाम रोशन करने वाली देवांशी सतीजा को एपीजे स्वर्ण ग्लोबल स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में आज सम्मानित किया गया।
देवांशी की इस सफलता पर सभी लोगों ने ज़ोरदार ढंग से देवांशी का अभिनंदन किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अमन बैसला डिप्टी कमिश्नर इनकम टैक्स व उनकी पत्नी एकता भी उपस्थित रहीं। रमेश गुप्ता अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद, पूर्णिमा वोहरा, प्रधानाचार्य दीपिका अरोड़ा, अनीता यादव, पराग गुप्ता ने देवांशी को पुष्पगुच्छ, ट्रॉफ़ी देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर ज़िला तैराकी संघ के प्रधान मनमोहन गुप्ता ने दिव्या को बधाई दी। तैराकी संघ के महासचिव ए के पंडित ने बताया कि देवांशी ने 2018 में जकार्ता में एशियाई पैरा खेलों में भी पदक जीते थे उन्होंने सतीजा परिवार को भी इस अवसर पर बधाई दी।

इस समारोह में कोच वीरेंद्र, टी के चक्रवर्ती राजेश मलिक, डी एस चौहान मुकेश मलिक, राकेश कश्यप आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। ज़िला तैराकी संघ ने देवांशी को अगामी खेल आयोजनों में अधिक पदक व सम्मान पाने की शुभ कामना करते हुये एक चैक भी प्रदान किया।