December 24, 2024

उपायुक्त ने अमृता अस्पताल में चल रही तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश

Faridabad/Alive News: उपायुक्त ‌यशपाल ने शनिवार को अमृता अस्पताल में पहुंचकर 24 अगस्त को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने हैलीपैड, वीवीआईपी रूट, पंडाल सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों से बात की और जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।

इस दौरान उपायुक्त के साथ अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल व सीटीएम नसीब कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। उपायुक्त यशपाल ने मथुरा रोड स्थित बड़खल चौक से अपना दौरा ‌शुरू किया। यहां उन्होंने निर्देश दिए कि सड़क के सौंदर्यकरण का कार्य जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए। उ

इसके साथ ही रे‌लिंग, रंग रोगन सहित पौधरोपण के सभी कार्य भी समय से पूरे किए जाएं। इसके बाद वह पूरी सड़क का निरीक्षण करते हुए अमृता अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने बताया कि अमृता अस्पताल के साथ लगते खेतों में ही हैलीपैड बनाया जाएगा। उन्होंने मुख्य कार्यक्रम स्थल तक आने के लिए रैंप व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर अमृता अस्पताल के संचालकों व अधिकारियों से बातचीत की।