Faridabad/Alive News: उपायुक्त विक्रम सिंह ने सोमवार को अजरौंदा गांव स्थित पटवार घर पर अचानक छापा मारा। इस दौरान वहां एक पटवारी मौके पर मिला, जबकि दो क्षेत्रों के पटवारी सीट पर नहीं थे। इस पर उपायुक्त ने तहसीलदार फरीदाबाद को मौके पर बुलाकर निर्देश दिए कि सभी की मुवमैंट चैक की जाये और अगर बगैर किसी कार्य के कार्यालय से गायब हैं तो उनके खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए।
उपायुक्त विक्रम सिंह दोपहर करीब 12 बजे अचानक अजरौंदा गांव स्थित पटवार घर पर पहुंच गए और छापे के दौरान पटवार घर में अलग-अलग कार्यों से आने वाले लोगों से उपायुक्त ने जानकारी ली। उनसे पूछा गया कि वह किस कार्य के लिए यहां पहुंचे हैं और उन्हें किन परेशानियों का सामना करना पड़ा है।
छापे के दौरान उपायुक्त को एक पटवारी मौके पर मिला जबकि दो पटवारी अपनी सीटों पर नहीं थे और किसी कार्य से तहसील अथवा दूसरे स्थानों पर गए हुए थे। इस पर उपायुक्त ने तुरंत तहसीलदार फरीदाबाद सुरेश कुमार को बुलवाया और मुवमेंट चैक करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यालय समय में संबंधित पटवारी अपने-अपने पटवार घर में मौजूद होने चाहिए।
उपायुक्त ने वहां पहुंचे सभी लोगों के नाम व मोबाईल नंबर भी नोट किए ताकि बाद में उनके काम से संबंधित जानकारी ले सकें।