December 20, 2024

छह पुलिसकर्मियों को पुलिस उपायुक्त ने प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित

Faridabad/Alive News: पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल उषा ने छह पुलिसकर्मियो को उनके बहतरीन कार्य के लिए सम्मानित किया है। जिसमें थाना सेन्ट्रल प्रबंधक विनोद कुमार, सराय ख्वाज प्रबंधक राकेश कुमार, थाना भूपानी से P/SI अकिंत, HC सुनिल और रविन्द्र, थाना ओल्ड फरीदाबाद से ASI रमेश का नाम शामिल है।

पुलिस प्रवक्ता ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि थाना प्रबंधक सेन्ट्रल व सराय ख्वाजा को थाना की शिकायतों को निपटारे के लिए, थाना भूपानी से P/SI अकिंत, HC सुनिल और रविन्द्र को पीओ पकडने के लिए तथा थाना ओल्ड फरीदाबाद से ASI रमेश को गुमशुदा लडके को मात्र 10 घंटे में तलाश करने के लिए प्रशंसा पत्र दिया गया है।

पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल द्वारा उपरोक्त पुलिस कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देकर उनकी होंसला अफजाई की गई है।