January 24, 2025

आयकर विभाग के डिप्टी कमिश्नर गिरफ़्तार, 28 लाख के एडवांस टैक्स के गबन का आरोप

Rohtak /Alive News : आयकर विभाग के डिप्टी कमिश्नर शंभुदयाल को रोहतक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शंभुदयाल पर निजी कम्पनियों के 28 लाख रूपए के एडवांस टैक्स का गबन करने का आरोप लगा है। शंभुदयाल पर 2 निजी कम्पनियों के रिफंड को डॉटा एंट्री ऑपरेटर से मिलकर हड़पने का आरोप है। इस मामले में आयकर विभाग के ज्वाईंट कमिश्नर ने 23 नवम्बर को धोखाधड़ी और षडयंत्र का केस दर्ज कराया था।

बता दें कि शंभुदयाल फिलहाल हरियाणा के भिवानी में कार्यरत था। शंभुदयाल के साथ मिलकर रोहतक में कार्यरत डॉटा ऑपरेटर परविन्द्र ने अपने अकाउंट में फंड ट्रांसफर किया था।