December 24, 2024

उपायुक्त ने मुख्यमंत्री अंत्योदय योजना के संदर्भ में दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Palwal/Alive News : मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव उमाशंकर ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से राज्य के सभी जिला उपायुक्तों को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का लाभ प्रत्येक पात्र परिवार को उपलब्ध करवाने के उद्वेश्य से राज्य में आगामी 29 नवंबर से अंत्योदय मेलों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अंत्योदय मेलों के संबंध सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते पूर्ण कर ली जाए।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रधान सचिव विनीत गर्ग ने कहा कि मेलों का स्थान निर्धारित कर लिया जाए तथा वहां संबंधित विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित पर्याप्त मात्रा में स्टॉल लगाई जाएं और विभाग की योजनाओं को भी प्रदर्शित किया जाए, ताकि लाभार्थी को योजनाओं की पूरी जानकारी मिल सके। विडियों कांफ्रेस के दौरान उपायुक्त कृष्ण कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम वैशाली सिंह, नगराधीश अंकिता अधिकारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।