December 25, 2024

प्याला से जेवर तक पाइपलाइन बिछाने को लेकर ग्रामीणों के साथ की बैठक

Faridabad/Alive News: जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने विधायक नयनपाल रावत के साथ सागरपुर डीघ प्रहलादपुर के ग्रामीणों और बीपीसीएल के अधिकारियों की संयुक्त रूप से बैठक ली। बैठक में उन्होंने प्याला से जेवर तक पाइपलाइन बिछाने का कार्य सुचारू रूप से जारी रखने के निर्देश दिए, जिसमें ग्रामीणों से विशेष सहयोग की अपील की।

लघु सचिवालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त विक्रम सिंह ने विस्तार से प्याला बीपीसीएल से जेवर तक पाइप लाइन बिछाने का कार्य की प्रगति रिपोर्ट ली। यह पाइप लाइन प्याला सागरपुर, डीघ प्रहलादपुर से होकर गुजर रही है। इसके मुआवजे को लेकर ग्रामीणों ने उपायुक्त से मांग की, जिसके तहत उपायुक्त ने ग्रामीणों के साथ संबंधित कंपनी के प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक ली।

बैठक में ग्रामीणों ने मांग की कि गेहूं, गेहूं का भूसा व मूंग फसलों का मुआवजा वितरीत किया जाए, तीसरी फसल धान की रोपाई शुरू हो चुकी है जिसका मुआवजा दिलायें, सर्कल रेट बढऩे के साथ भूमि मुआवजा में भी बढ़ोतरी इत्यादि मांगे प्रस्तुत की।

उपायुक्त ने सभी मांगों की गंभीरता से सुनवाई करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फसल मुआवजा संबंधी मामले का तुरंत समाधान कराए। यदि कंपनी पलवल आदि क्षेत्रों में अतिरिक्त मुआवजा देती है तो सागरपुर डीघ के ग्रामीणों को भी प्रदान करें। पाइप लाइन बिछाने का कार्य सुचारू रूप से जारी रखने में ग्रामीण पूर्ण सहयोग दें। इसका विशेष लाभ ग्रामीणों को मिलेगा। इस दौरान विधायक नयनपाल रावत ने भी सुझाव प्रस्तुत किए।