January 23, 2025

डिप्टी सीएम एक जून को नारनौल में 30 कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

Chandigarh/Alive News : एक जून को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला नारनौल विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। वे यहां करीब 30 सार्वजनिक और निजी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। जेजेपी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह ने बताया कि डिप्टी सीएम नारनौल शहर में क्रमश: नई सब्जी मंडी, निजामपुर रोड, इंडस्ट्रियल एरिया, ऑटो मार्केट, सिंघाना रोड, प्रजापत धर्मशाला नसीबपुर, नामदेव धर्मशाला, आजाद चौक, मानक चौक, सराफा बाजार, पुल बाजार और महावीर मार्ग आदि स्थानों पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और शहरवासियों से रूबरू होंगे। इस दौरान वे स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे।

वहीं जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला जनसंपर्क अभियान के तहत ग्रामीणों से रूबरू होंगे। वे एक जून को हिसार जिले के नलवा हलके में मंगाली, नलवा, बूरे, तलवंडी बादशाहपुर, गावड़, सरसाना और मात्रश्याम का दौरा करेंगे। दो जून को दिग्विजय चौटाला जींद जिले के गांव अहिरका, कैरखेड़ी, रुपगढ़, बड़ोदी, जाजवान, ईटल कलां, जलालपुर खुर्द में जनसंपर्क अभियान करेंगे।