January 14, 2025

मांग मानने पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने केंद्र सरकार का जताया आभार

Chandigarh/Alive News: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने केंद्र द्वारा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के आयात व खरीद को जीएसटी मुक्त करने पर केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया हैं। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने रविवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिख कर आग्रह किया था कि आमजन तक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सस्ते दामों पर उपलब्ध करवाने के लिए इसके आयात व खरीद को जीएसटी मुक्त किया जाए, जिस पर केंद्र ने जल्द संज्ञान लेते हुए जनता को बड़ी राहत पहुंचाने वाला कदम उठाया हैं।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के हालातों को देखते हुए देशवासियों के हित में केंद्र सरकार ने हमारी यह महत्वपूर्ण मांग मांगी है, इसके लिए वे केंद्र सरकार व केंद्रीय वित्त मंत्री का धन्यवाद करते हैं।

Attachments area