January 23, 2025

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने किया एस्कार्ट ट्रैक्टर के आरएंडडी केंद्र का दौरा

Faridabad/Alive News : उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को मथुरा रोड स्थित एस्कार्ट लिमिटेड कंपनी के आरएंडडी (रिसर्च एंड डेवलेपमेंट) केंद्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कंपनी के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक के साथ एस्कार्ट कंपनी द्वारा भविष्य के लिए विकसित किए जा रहे इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों पर विकसित की जा रही नई तकनीक को भी देखा।

इस दौरान उन्होंने आरएंडडी केंद्र का दौरा करते हुए कहा कि आने वाला समय इलेक्ट्रिक वाहनों व ट्रैक्टरों का है। उन्होंने कहा कि यह उत्पाद भविष्य की आवश्यकता हैं और इन्हें इको फ्रेंडली प्लेटफार्म पर तैयार किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर ग्रीन एग्रीकल्चर को विकसित करने में एक नई क्रांति लेकर आएंगे। उस दौरान उपमुख्यमंत्री ने एस्कार्ट कंपनी के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर निखिल नंदा के साथ भविष्य में भारतीय खेती व तकनीक को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने आरएंडडी प्लांट में भविष्य में आधुनिक खेती के लिए तैयार किए जा रही अलग-अलग तकनीकों की जानकारी भी ली।