January 24, 2025

डीईओ ने लिया संज्ञान, जर्जर बिल्डिंग को दस दिन में गिराकर नई बिल्डिंग का एस्टीमेट जल्द होगा तैयार


Shashi Thakur/Alive News
Faridabad : सेहतपुर गांव के सरकारी स्कूल की बिल्डिंग की हालत जर्जर होने और नई बिल्डिंग का निर्माण न होने पर रविवार के दिन विद्यार्थियों के साथ समाजसेवियों ने स्कूल पर जमकर धरना प्रदर्शन किया था जिसका असर सोमवार को दिखाई दिया।

जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी ने आज स्कूल का दौरा किया। शिक्षा अधिकारी ने स्कूल की प्रिंसीपल और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से स्कूल की जर्जर बिल्डिंग की जानकारी ली और स्कूल प्रिंसिपल अंजू मदान को एक कमेटी गठित करने निर्देश दिये। कमेटी का काम जर्जर बिल्डिंग को दस दिन में तुड़वाकर नई बिल्डिंग का निर्माण जल्द कराना है।

दरअसल, गांव के स्कूल में 2012-13 में 18 कमरे तैयार किए गए थे। उस समय संस्कृत अध्यापक यतिंद्र शास्त्री डीडी पावर के साथ प्रिंसीपल का काम देख रहे थे। बिल्डिंग बनाने में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया गया था। इसकी जांच गांव सेहतपुर निवासी भूपेंद्र सिंह की शिकायत पर एसपीडी कार्यालय पंचकूला ने की। जांच कराई गई तो घटिया निर्माण सामग्री की बात सामने आई। इसके चलते आदेश दिए गए कि बिल्डिंग को तोड़कर नई बिल्डिंग बनाई जाए और दोषी अध्यापक, प्रिंसीपल या फिर ठेकेदार से पैसा वसूल किया जाए, लेकिन एसपीडी और जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा के उदासीन रवैये के चलते किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।

स्कूल के प्राध्यापक नानक चंद द्वारा बिल्डिंग को तोड़ने के लिए उस समय कई बार जिला परियोजना समन्वयक को लिखित शिकायत दी, परन्तु जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा की ओर से कोई कदम नहीं उठाए गए। जिसके कारण गांव सेहतपुर के रहने वाले सुनील दत्त शर्मा ने स्कूल में खामियों की कमी को लेकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। उन्होंने रविवार को स्कूल के गेट के सामने बैठकर प्रदर्शन किया और उनकी मांग थी कि बिल्डिंग बनाकर चारदीवारी की जाए और स्कूल के विद्यार्थियों के लिए शौचालय बनवाया जाए। इनके अलावा अन्य विकास कार्यों की ओर भी ध्यान दिया जाए।

इसके बाद शिक्षा विभाग हरकत में आ गया और इस पर संघान लेते हुए सोमवार को शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी ने खंड शिक्षा अधिकारी डा़ मनोज मित्तल व जेई राजकुमार को स्कूल में बुलाकर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिये। शिक्षा अधिकारी ने प्रिंसीपल अंजु मदान व अध्यापकों को यह भी निर्देश दिए कि विद्यार्थियों को जर्जर बिल्डिंग से दूर रखे। वही प्राइमरी स्कूल के शौचालय को दुरूस्त करने के लिए भी कहा। शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी डा़ मनोज मित्तल व जेई राजकुमार को निर्देश दिए कि 10 दिन में जर्जर बिल्डिंग को तुडवाकर नई बिल्डिंग का एस्टीमेट जल्द तैयार किया जाए।