January 24, 2025

119 क्षेत्रों को किया कंटेनमेंट जोन से डिनोटिफाई

Palwal/Alive News: उपायुक्त नरेश नरवाल द्वारा जारी आदेशानुसार पूर्व में निर्धारित किए गए माइक्रो कंटेनमेंट जोन्स के क्षेत्रों, गली व घरों को कंटेनमेंट जोन से डिनोटिफाई करने के आदेश जारी किए है।

उपायुक्त ने वार्ड नंबर-2 वंदे मातरम स्कूल कैलाश नगर, वार्ड नंबर-27 नूंह रोड नजदीक आरा मशीन, रायपुर, वार्ड नंबर-10 कोर्ट पलवल, धौलागढ़, वार्ड नंबर-14 रसूलपुर रोड, न्यू एक्सटेंशन कॉलोनी, वार्ड नंबर-15 आदर्श कॉलोनी, बंसल नर्सिंग होम के पीछे, सल्लागढ, हरीनगर, वार्ड नंबर-18 प्रकाश विहार कॉलोनी नजदीक बिजली बोर्ड, बसंत विहार, कल्याण कॉलोनी, प्रकाश विहार, नजदीक रॉक गार्डन कल्याण एन्क्लेव, वार्ड नंबर-19 कमेटी चौक, पैठ मौहल्ला, नजदीक पीर वाली गली, वार्ड नंबर-20 श्याम नगर, थाई चौपाल, वार्ड नंबर-21 सोहना रोड, वार्ड नंबर-23 सैनी कॉलोनी, सैनी नगर, आर्य नगर, झाबर नगर शेखपुरा, मोती कॉलोनी, वार्ड नंबर-24 पंचवटी कॉलोनी, पलवल, धौलागढ़, सिविल लाइन, ओमेक्स सिटी, वार्ड नंबर-25 गौरिल्ला मौहल्ला, गांव कारना, वार्ड नंबर-30 एसआरएस सेक्टर-5 सोसायटी, वार्ड नंबर-31 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, प्रकाश विहार, भवनकुंड, सिविल कोर्ट होडल, नजदीक नानक डेयरी रोड होडल, होडल, कच्चा तालाब, अलावलपुर, कटेसरा, कुशक, टीकरी गुर्जर, चिरवाड़ी, जैबाबाद खेडली, लालगढ़, जलहाका, रसूलपुर, अमरपुर, थंथरी, बाता, कुलेना, बडौली, सदरपुर, चिरावटा, महेशपुर, असावटा, बामनीखेड़ा, किशोरपुर, धतीर, देवली, भुर्जा, जनौली, गोडोता, औरंगाबाद, गुधराना, मानपुर, सीहा, खाम्बी, लिखी, कोंडल, नाटोली, मंडकोला, जैनपुर, हथीन, श्यामपट्टïी नौरंगाबाद, रींढका को कंटेनमेंट जोन से डिनोटिफाई करने के आदेश जारी किए है।

इन क्षेत्रों ने कोविड-19 के प्रोटोकोल के अनुसार 14 दिन की अवधि पूर्ण कर ली है, जिसके चलते जिला प्रशासन ने संबंधित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन से डिनोटिफाई कर दिया है।