January 23, 2025

सोसाइटी के लोगों का प्रदर्शन जारी, रावण की जगह दहन करेंगे बिल्डर का पुतला

Faridabad/Alive News: करीब 36 दिनों से ओसी और मूलभूत सुविधाओं की मांग के लिए प्रदर्शन कर रहे बीपीटीपी पार्क फ्लोर 2 के लोग बुधवार को बिल्डर का पुतला दहन कर रोष व्यक्त करेंगे।

आरडब्ल्यूए प्रधान राजीव भारद्वाज और उप प्रधान कर्मवीर सिंह ने बताया कि सोसाइटी में मूलभूत सुविधाओं की कमी है। ऐसे में बिल्डर ने अचानक मेंटेंस चार्ज में बढोतरी कर दी। जिसके विरोध में 27 अगस्त से प्रदर्शन किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती वह डटे रहेंगे।

रावण की जगह दहन करेंगे बिल्डर का पुतला
सोसाइटी के लोगों के मुताबिक दिन प्रतिदिन बिल्डर की मनमानी बढ़ती जा रही है। ऐसे में प्रशासन को ओर से सोसाइटी के लोगों की मदद नहीं की जा रही। ओसी जैसी मूलभूत सुविधा न मिलने ने कारण बुधवार को रावण की जगह बीपीटीपी बिल्डर का पुतला दहन किया जायगा।