December 25, 2024

सिटी मजिस्टे्रट को सौंपा कर्मचारियों को पक्का करने का मांग पत्र

Faridabad/Alive News : अखिल भारतीय सफाई कामगार सामाजिक, टे्रड यूनियन संगठनो का गठबंधन रजि, बीजेपी फाउन्डर जिला फरीदाबाद ए.सी.नगर फरीदाबाद के तत्वाधान में आज सिटी मजिस्टे्रट को समस्त हरियाणा के सभी विभागो के पार्ट टाईम कर्मचारियों को पक्का करने की मांग को लेकर मांग पत्र सौंपा।

ज्ञापन सौपने वालों में अनिल बाल्मिकी, आर.के.मल्होत्रा प्रधान सेक्टर-15 आरडब्ल्यूए, आर एस सिसोदिया, रघुवीर सरदार, हरबंस सिंह टोडा, अशर्फी देवी, आरती मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर अनिल बाल्मिकी आर.एस.एस.सिसौदिया, आर वी सिंह, जिला सचिव हरियाणा बाल्मिकी महासभा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश द्वारा सामान्य वेतन सामान्य कार्य उस कानून के तहत आप को पक्का करने का आदेश जारी हो चुका है।

इसीलिए हमने अपने हक के लिए यह धरना किया एवं ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि न्याय नहीं मिला तो धरने को भूख हडताल में बदल दिया जायेगा।