January 23, 2025

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन रास्तों पर जाने से बचने की दी सलाह

New delhi/Alive News : दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को एडवाइजरी जारी कर कई मार्गों पर न निकलने की सलाह दी है। दिवाली और धनतेरस की खरीदारी के चलते लोग बाजारों की ओर रूख करेंगे, ऐसे में रास्तों पर यातायात का अतिरिक्त दबाव अधिक होगा। वहीं यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे इसलिए टैफिक पुलिस ने गुरुग्राम रोड समेत अन्य रास्तों पर जाने से बचने की सलाह दी है।

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार शनिवार को गुरुग्राम रोड, धौला कुआं फ्लाईओवर, एसपी मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट, तीन मूर्ति, कौटिल्य और अकबर रोड पर यात्रा करने से परहेज करें। जाम की स्थिति न बने इसके लिए ट्रैफिक पुलिस अन्य इंतजामों में भी लगी हुई है।

दिवाली व धनतेरस से पहले दिल्ली-जयपुर हाईवे पर शुक्रवार की रात करीब 10 किलोमीटर लंबा जाम लगा। सिरहौल स्थित दिल्ली-गुरुग्राम की सीमा व आस-पास के इलाके में जाम के कारण लोगों को खासी समस्या का सामना करना पड़ा। घंटों तक हाईवे पर जाम में फंसे रहने के कारण वाहन चालक हलकान रहे।