May 16, 2024

दिल्ली: 1 अप्रैल से सभी कक्षाओं के लिए खुल जाएंगे स्कूल, सीएम ने की घोषणा

New Delhi/Alive News: दिल्ली के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं और उनके पैरेंट्स दोनों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। इसके मुताबिक, देश की राजधानी में अब आगामी 1 अप्रैल से सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खोल दिए जाएगें। इस दौरान स्टूडेंट्स को सख्ती से कोविड-19 संक्रमण का पालन करना होगा। वहीं हर छात्र-छात्राओं, टीचिंग स्टॉफ और नॉन टीचिंग स्टॉफ को फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। ऐसा नहीं करने पर दिल्ली सरकार ने जुर्माना लगाने का ऐलान किया है। वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस संबंध में ट्वीट किया है।

उन्होंने ट्वीट किया है, डीडीएमए सभी प्रतिबंधों को वापस लेता है, क्योंकि स्थिति में सुधार होता है और लोगों को नौकरियों के नुकसान के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। 1 अप्रैल से स्कूल पूरी तरह से ऑफलाइन काम करेंगे। मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना लगेगा। कोविड के उचित व्यवहार का पालन करते हुए सबकुछ जारी रहेगा। सरकार कड़ी नजर रखेगी।

हालांकि छात्रों के लिए चरणबद्ध तरीके से 14 फरवरी, 2022 को दिल्ली के स्कूल सभी कक्षाओं के लिए फिर से खुल गए थे। हालांकि, छात्रों को हाइब्रिड तरीके से भाग लेने का विकल्प दिया गया था। लेकिन अब यह विकल्प अब बंद कर दिया जाएगा और 1 अप्रैल से केवल ऑफलाइन कक्षाएं लगेंगी। अगर कोविड-19 संक्रमण की स्थिति की बात करें तो स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गुरुवार, 24 फरवरी, 2022 को, दिल्ली में 556 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं राजधानी में फिलहाल पॉजिटिविटी दर 1.10 प्रतिशत है। इसके साथ ही डीडीएमए ने राजधानी से कोविड-19 प्रतिबंध भी हटा लिए हैं।