January 22, 2025

दिल्ली: रोहिणी कोर्ट में हुआ धमाका, चार लोग घायल, जांच में जुटी पुलिस

New Delhi/Alive News : दिल्ली के रोहिणी कोर्ट नंबर 102 के बाहर गुरुवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक धमाका हुआ जिसमें तीन से चार लोग घायल हो गए। दिल्ली के रोहणी कोर्ट में इस प्रकार का हमला पहली बार नही हुआ है, बल्कि इससे पहले भी इस कोर्ट में सुनवाई के दौरान गोलियां चली है। हालांकि, रोहिणी कोर्ट में यह हमला दूसरी बार हुआ है। धमाका की आवाज सुनते ही कोर्ट में मौजूद लोगों में डर बैठ गया और लोग अपने आप को बचाने में लग गए।

मिली जानकारी के अनुसार कुछ देर बाद खुलासा हुआ कि यह धमाका एक लैपटॉप में हुआ था जिसका कारण शॉर्ट सर्किट था। इसके बाद भी लोग दहशत में रहे। एहतियात के तौर पर कोर्ट की सभी कार्यवाही रोक दी गई है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है और किसी भी तरह की लापरवाही न हो इसका भी ध्यान रख रही है।