December 24, 2024

दिल्ली : मुख्य सचिव से मारपीट मामले में CM केजरीवाल और सिसोदिया समेत 11 विधायक बरी, 2 पर आरोप तय

New Delhi/Alive News : दिल्ली के तत्कालीन मुख्य सचिव अंशु प्रकाश असॉल्ट केस में आम आदमी पार्टी के दो विधायकों के खिलाफ आज दिल्ली की एक अदालत ने आरोप तय कर दिया.

रॉउज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री समेत 11 विधायकों को बरी कर दिया. इस मामले में कुल 13 लोग आरोपी थे, जिनमें से केवल 2 विधायकों के खिलाफ कोर्ट ने आरोप तय किए हैं. प्रकाश जरवाल और अमानतुल्लाह खान के खिलाफ आरोप तय हुए हैं.