May 18, 2024

रोकथाम जांच और उपचार से कैंसर को हराएं: मनचंदा

Faridabad Alive News: शिक्षा विभाग के आदेशानुसार राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनआईटी तीन फरीदाबाद में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में जूनियर रेडक्रॉस, गाइड्स और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड द्वारा कैंसर की रोकथाम, जांच और उपचार के विषय में नाटक द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने बताया कि इट्स ऑल अबाउट द फाइट नाट द फ्राइट थीम पर आधारित नाटक के माध्यम से कैंसर से डरें नहीं अपितु डट कर सामना कर कैंसर पर विजय पाने के लिए प्रेरित करते हुए जागरूक किया गया।

नाटक में बालिकाओं ने बताया कि किस प्रकार एक होनहार नवयुवक जो बोर्ड परीक्षा में टॉपर था, उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए कॉलेज में प्रवेश लेता है और गलत संगति में पड कर तंबाकू पीने, चबाने एवम नशीले प्रदार्थों का सेवन करने लगता है। यह चीजे शरीर के लिए नुकसानदायक होती हैं।

प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने संदेश परक नाटिका के मंचन के लिए छात्रा सत्या, सुषमा, सरोज, पलक, ज्योति, ऋतु, शालिनी और खुशबू का उत्साहवर्धन करते हुए अध्यापिका साधना और सोनिया का भी अच्छी तैयारी के लिए अभिनंदन किया।