January 22, 2025

दीपेंद्र हुड्डा ने अपनी जीत पर कार्यकर्ताओं का किया धन्यवाद, फिर अपनी मां के आंसू पोछे

Faridabad/Alive News: रोहतक से कांग्रेस के प्रत्याशी दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपनी जीत पर कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया। दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा इतने मार्जन से आप लोगों ने उन्हें जिताया है, वह काफी सराहनीय जीत है। दीपेंद्र हुड्डा जन्नत बैंक्विट हॉल में पहुंचे और वहां पर उपस्थित कार्यकर्ताओं का हाथ जोड़कर अभिवादन किया।

उसके बाद दीपेंद्र सिंह हुड्डा अपने निवास पर पहुंचे तो निवास पर मौजूद उनकी मां आशा हुड्डा और उनकी धर्मपत्नी श्वेता हुड्डा ने उनका स्वागत किया और दीपेंद्र हुड्डा की जीत की बधाई दी। दीपेंद्र हुड्डा की माता उन्हें गले लगा कर भावुक भी हुई और दीपेंद्र ने अपनी मां के खुशी के आंसू पोछे।