December 23, 2024

कोरोना के दैनिक मामलों में आयी गिरावट, 723 लोगों की हुई मृत्यु

New Delhi/Alive News : देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के तहत आने वाले दैनिक मामले भले ही 50 हजार से नीचे आ रहे है, लेकिन दूसरी लहर के दौरान मृत्यु दर में तेजी से उछाल आया है। कोरोना के दैनिक मामलों में तेज गिरावट को देखते हुए दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हालांकि कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां अभी संपूर्ण लॉकडाउन जारी है, क्योंकि वहां कोरोना के दैनिक मामलों की संख्या में बढ़ोतरी हुई हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के 39,796 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,05,85,229 हुई। 723 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,02,728 हो गई है। इसके अलावा 21 जून के बाद से देश में कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले लोगो की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब हर दिन औसतन 30 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग रही है और अबतक देश में 34 करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग गई है। दूसरी लहर के दौरान कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई और ये म्यूटेंट पहली बार भारत में ही पाया गया था, जो आज 80 से ज्याद देशों में मौजूद है।