January 23, 2025

गुरुग्राम-फरीदाबाद में लॉकडाउन पर आज होगा फैसला

Faridabad/Alive News : हरियाणा के एनसीआर वाले जिलों खास तौर पर गुड़गांव और फरीदाबाद के बिगड़ते हालात कोरोना संक्रमण के कारण मरीजों की बढ़ती संख्या अब सिरदर्द बनती नजर आ रही है। महामारी ने अभी तक कई लोगों की जिंदगियों को लीन लिया है।

इसके मद्देनजर हरियाणा के मुख्य सचिव की ओर से दोनों शहरों में एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाने का प्रस्ताव दिया गया है। खास बात यह है कि शनिवार को प्रदेश मॉनिटरिंग कमेटी की अहम बैठक कमेटी के चेयरमैन और गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की ओर से बुलाई गई है। जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खुद शामिल होंगे।

इस दौरान हरियाणा के जिन जिलों में हालात चुनौतीपूर्ण हैं, उनको लेकर समीक्षा की जाएगी। इस दौरान गुड़गांव और फरीदाबाद में एक सप्ताह का लॉकडाउन लगाने संबंधी फैसला लिया जा सकता है।