January 23, 2025

पीड़िता बनकर थाना पहुंची डीसीपी सेंट्रल, जांची पुलिस की कार्यशैली

Faridabad/Alive News: डीसीपी सेंट्रल के पद पर नवनियुक्त आईपीएस पूजा वशिष्ठ ने पहले ही दिन पुलिस व आमजन के बीच के संबंधों की जांच करने के लिए पीड़िता बनकर सेक्टर 31 थाने में शिकायत दी। उचित कानूनी कार्रवाई को देखकर डीसीपी प्रसन्न हुई और कार्यों की सराहना की।

बता दें कि डीसीपी पूजा वशिष्ठ 2018 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं, हिसार से ट्रांसफर होकर फरीदाबाद में डीसीपी सेंट्रल के पद पर नियुक्त की गई है। हिसार में वह एडिशनल एसपी के पद पर नियुक्ति थी। ड्यूटी ज्वाइन करते ही सबसे पहले पुलिस का जनता के प्रति रवैया तथा उनके कामकाज की जांच करने के लिए डीसीपी शाम करीब 7 बजे सादी वर्दी में थाना सेक्टर 31 पहुंची।

उक्त आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही। थाने में कोई पुलिसकर्मी डीसीपी को पहचान नहीं पाया और सभी उन्हें एक पीड़ित महिला समझ रहे थे। शिकायत पर थाने की तरफ से एसआई गीता, उप निरीक्षक उमेश कुमार तथा सिपाही संदीप द्वारा बहुत ही बेहतरीन तरीके से शिकायत को समझा गया। शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरू को गई।

इसी दौरान डीसीपी काफी समय तक सादी वर्दी में थाने में बैठी रही और पुलिसकर्मियों के कार्यों का निरीक्षण करती रही। थाना पुलिसकर्मी शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज करने ही वाले थे कि इतने में ही डीसीपी ने उन्हें बताया कि वह पूजा वशिष्ठ डीसीपी सेंट्रल है और थाने के कामकाज को चेक करने के लिए वह यहां आई थी। डीसीपी ने थाने के अधिकारियों व कर्मचारियों को उनके द्वारा शिकायत पर की गई। कार्रवाई के लिए उनकी सराहना की।