November 13, 2024

डीसीपी बल्लभगढ़ ने पैदल मार्च निकाल आमजन की सुनी समस्याएं

Faridabad/Alive News: डीसीपी बल्लभगढ़ ने अपनी टीम के साथ बल्लभगढ़ में पैदल मार्च निकालकर आमजन से पुलिस कार्यों के बारे में जानकारी ली और उनकी समस्याएं सुनी। इस अवसर पर उनके साथ एसीपी मुनिष सहगल, एसएचओ सत्यवान शहर बल्लबगढ, नवीन सेक्टर-7 पूरी टीम के साथ पैदल मार्च में मौजूद रहे।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस महानिदेशक पंचकूला द्वारा दिए गए आदेश व पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार डीसीपी बल्लभगढ़ ने पुलिस फोर्स के साथ पैदल मार्च निकाला। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस पैदल मार्च का उद्देश्य समाज के हर वर्ग-हर व्यक्ति तक पुलिस संबंधित सुविधाओं को पहुंचाने का प्रयास कर रही है।

इसके साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस द्वारा पैदल मार्च निकालने पर आपराधिक किस्म के व्यक्ति के मन में पुलिस का खौफ पैदा होता है और वह अपराधिक गतिविधियां अंजाम देने से डरता है। डीसीपी द्वारा निकाले गए पैदल मार्च में उन्होंने आमजन के साथ बातचीत की और उनसे फरीदाबाद पुलिस के कार्यों के बारे में फीडबैक लिया तथा उनकी समस्याएं सुनी।