Faridabad/Alive News: जिला में आयोजित रात्रि ठहराव कार्यक्रम के पश्चात प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से गांव गोठरा मोहब्ताबाद स्थित रविंदर फागना क्रिकेट एकेडमी में एक रात्रि फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस विशेष आयोजन में डीसी इलेवन और एमएलए इलेवन की टीमों के बीच एक रोचक और मनोरंजक मुकाबला खेला गया।
मैच का शुभारम्भ टॉस करके किया गया जिसमें एमएलए इलेवन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। एमएलए इलेवन की ओर से टीम ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 150 रन बनाए। इस प्रकार डीसी इलेवन ने मैच को धुआंधाड़ बैटिंग करते हुए 7 विकेट से जीत हासिल की। मैच के उपरांत हुए पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता और उपविजेता टीमों को स्मृति चिन्ह और ट्रॉफी प्रदान की गई।
एनआईटी से विधयाक सतीश फागना ने बताया की खेल हम सबके जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है, खेल खेलने से मनुष्य का सिर्फ शारारिक स्वास्थ ही नहीं बल्कि मानसिक स्वास्थ भी दुरुस्त होता है, डीसी इलेवन के साथ आज का क्रिकेट मैच बेहद ही बेहतरीन रहा, इस फ्रेंडली क्रिकेट प्रतियोगिता के कारण शासन और प्रशासन के बीच आपसी तालमेल बड़ा है।
डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि रात्रि शिविर के दौरान इस प्रकार के आयोजन सामूहिक सहभागिता और आपसी समझ को मजबूत करते हैं। यह मैच सिर्फ क्रिकेट का नहीं, बल्कि सौहार्द और समन्वय का प्रतीक रहा। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा, “इस तरह के आयोजनों से समाज में सकारात्मकता और एकता का भाव बढ़ता है। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच ऐसी सहभागिता बहुत सराहनीय है।
शिविर के दौरान आयोजित इस फ्रेंडली क्रिकेट मैच ने न केवल सभी को आनंदित किया, बल्कि यह आपसी तालमेल, टीमवर्क और खेल भावना का भी आदर्श उदाहरण बन गया।