November 13, 2024

डीसी विक्रम ने आमजन को दी हिंदी दिवस की शुभकामनाएं : उपायुक्त

Faridabad/Alive News : डीसी विक्रम ने हिंदी दिवस के अवसर पर संदेश के माध्यम से आमजन को अपनी ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिंदी मात्र एक भाषा नहीं बल्कि एक ऐसा माध्यम है जो भारत के कोने-कोने में बैठे लोगों को एक दूसरे से जोड़ने का काम करती है। उन्होंने हिंदी भाषा का भारत में विशेष स्थान बताते हुए कहा कि वैसे तो भारत में सभी भाषाओं का समृद्ध इतिहास है और भारतीय संविधान में भाषाओं के लिए अलग से प्रावधान रखे गए हैं लेकिन हिन्दी भाषा ने भारत के जनमानस में विशेष स्थान प्राप्त किया है।

भारत में 14 सितंबर को हर साल हिंदी दिवस मनाया जाता है, जबकि विश्व हिंदी दिवस 10 जनवरी को मनाया जाता है। हिंदी भाषा को स्कूल, कॉलेज, बैंक, कार्यालय आदि में मुख्य रूप से प्रयोग लाया जाता है। मातृभाषा हिंदी का दिल से आदर-सम्मान करना चाहिए और इसे बोलने, लिखने व पढ़ने में कोई शर्म-संकोच नहीं करनी चाहिए।