February 25, 2025

DAV स्कूल एन.टी.पी.सी. में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

Faridabad/Alive News : डी ए वी पब्लिक स्कूल एन टी पी सी के प्रांगण में नवनिर्वाचित विद्यार्थी संगठन शपथ ग्रहण समारोह अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया I दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या अलका अरोड़ा ने मुख्यअतिथि जे.के बोलिया कमांडेन्ट सी.आई.एस.एफ , विशिष्ट अतिथि मोहम्मद इरफान फायर सेफ्टी ऑफीसर सीआईएसएफ का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया I

कार्यक्रम के अंतर्गत नवनिर्वाचित विद्यार्थी संगठन में हेड्बोय सुमित सबरवाल व हेडगर्ल आँचल नागर को निर्वाचित किया गया I चारों सदनों (ऋग्वेद,यजुर्वेद,सामवेद व अथर्ववेद )के कैप्टन ,वाईस कैप्टन, स्पोर्ट्स कैप्टन तथा को –क्युरीकुलर कैप्टन के पद पर छात्र–छात्राओं को निर्वाचित करते हुए मुख्य अतिथि जीश्रीमान जे.के बोलिया कमांडेन्ट सी.आई.एस.एफ के द्वारा विद्यार्थियों को जिम्मेदारी तथा उनके कर्तव्यों को निभाने की शपथ ग्रहण करवाई।

उन्होंने बच्चों को नियमबद्ध तरीके से जीवन बिताने और अपने कर्तव्यों को निष्ठापूर्वक निभाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का सम्पूर्ण संचालन अम्बिका शर्मा की अध्यक्षता में हुआ I कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या ने नवनिर्वाचित विद्यार्थी संगठन के सभी छात्र –छात्राओ को उनके पद के लिए शुभकामनाएं दी और अभ्यागत अतिथियों का धन्यवाद किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया I