November 24, 2024

डीएवी पब्लिक स्कूल मे ‘फेस्टिवल मेजिका’ समारोह का धूमधाम से हुआ संपन्न

किंडरगार्टन द्वारा वार्षिक उत्सव का संपन्न

Faridabad, 12 March:- डीएवी पब्लिक स्कूल ,सैनिक कॉलोनी, फरीदाबाद के परिसर में किंडरगार्टन विंग का वार्षिक उत्सव ‘फेस्टिवल मेजिका’ एवं पुरुस्कार वितरण समारोह अत्यंत धूमधाम से संपन्न हुआ | इस रंगारंग समारोह के मुख्य अतिथि थे – दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कालेज से सेवानिवृत प्रोफेसर एस.के.जैन एवं कालिंदी कॉलेज से सेवानिवृत एसोसिएट प्रोफेसर शारदा जैन | कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि एस.के.जैन एवं अन्य अतिथियों के करकमलों से दीप प्रज्वलन द्वारा हुआ | इसके बाद वेद मन्त्र तथा शास्त्रीय नृत्य के माध्यम से ईश स्तुति प्रस्तुत की गई |विद्यालय के प्राचार्य बिमल कुमार दास ने मुख्य अतिथि तथा अन्य अतिथियों का नन्ही पौध देकर हार्दिक अभिनन्दन किया |

eafe361f-96e5-4d0b-9524-13853ead3cb6
प्रधानाचार्य ने अपने भाषण में मुख्य अतिथि तथा आगंतुकों का आभार प्रकट किया तथा विद्यालय की उपलब्धियों से अवगत कराया| छोटे-छोटे बच्चों ने सबके स्वागत हेतु अपनी मधुर वाणी से स्वागत गीत प्रस्तुत किया । इस रंगारंग कार्यक्रम के अंतर्गत भारत के प्रमुख त्योहारों की विभिन्न छटाओं का दृश्य अलग-अलग राज्यों के नृत्यों के माध्यम से दर्शाया | जिसमें एक ओर ब्रज की लट्ठमार होली तथा गुलाल–अबीर की धूम थी ,वहीँ दूसरी ओर राजस्थान की हरियाली तीज के श्रृंगार ,झूले और मस्ती से भरे दृश्य की नृत्य प्रस्तुति थी |

23d2d334-6c84-4677-9008-a58dddda4aec

समस्त दर्शकों ने डांडिया नृत्य द्वारा गणेश एवं लक्ष्मी के दीपावली पूजन के दृश्य की अत्यंत सराहना की | अंत में पंजाब के जोशीले पर्व लोहड़ी में कन्या जन्मोत्सव की खुशी भांगड़े तथा गिद्दे द्वारा प्रकट की ,जिसे देखकर सभी दर्शक भाव विभोर हो गए | मुख्य अतिथि द्वारा पूरे वर्ष के शैक्षिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के नन्हे- मुन्ने विजेताओं को पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढाया | मुख्य अतिथि ने प्रधानाचार्य की सादगी , कर्मठता की प्रंशसा करते हुए विद्यालय के विकास की कामना का आशीर्वाद दिया | उन्होंने विजेता बच्चों तथा उनके अभिभावकों को बधाई दी | कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि सहित सब आगंतुकों का धन्यवाद किया गया| कार्यक्रम का समापन डी.ए.वी गान और शांति पाठ द्वारा किया गया |