January 23, 2025

डीएवी स्कूल बल्लभगढ का 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट

Faridabad/Alive News : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं और 10वीं के परीक्षा परिणाम में डीएवी स्कूल बल्लभगढ़ के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। बोर्ड में परीक्षा में 12वीं के 137 तथा 10वीं के 159 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। विद्यालय की कॉमर्स संकाय की छात्रा प्रियांशी गर्ग ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि कला संकाय में अंजलि धनखड़ ने 92.8 प्रतिशत अंक तथा विज्ञान संकाय की छात्रा श्रेया साहा ने 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने-अपने संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, दसवीं कक्षा की राधिका ने 95.6 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।

12वीं कक्षा में विषयानुसार इतने प्रतिशत के साथ विद्यार्थियों ने हासिल किये श्रेष्ट अंक
विद्यार्थियों ने विषयानुसार इंग्लिश में 97 प्रतिशत, फिजिक्स 91प्रतिशत, कॅमेस्ट्री 95 प्रतिशत, बिजनेस स्टडीज 96 प्रतिशत, म्यूजिक 100 प्रतिशत, पेंटिंग 95 प्रतिशत, कम्यूटर साइंस 99 प्रतिशत, फिजिकल एजुकेशन 96 प्रतिशत, बायोलोजी 95 प्रतिशत, गणित 99 प्रतिशत, इकोनोमिक्स 97 प्रतिशत, एकाउंट्स 96 प्रतिशत, इतिहास 90 प्रतिशत, राजनीति विज्ञान 97 प्रतिशत, इंफोर्मेटिक्स प्रैक्टिसेस 97 प्रतिशत अंक हासिल किये।

10वीं कक्षा में विषयानुसार इतने प्रतिशत के साथ विद्यार्थियों ने हासिल किये श्रेष्ट अंक
इंग्लिश में 98 प्रतिशत, हिंदी में 95 प्रतिशत, गणित में 97 प्रतिशत, विज्ञान में 99 प्रतिशत, सामाजिक विज्ञान में 100 प्रतिशत, संस्कृत में 97 प्रतिशत अंक हासिल किये।

विद्यालय प्रबंधन और प्रधानाचार्या नमिता शर्मा व स्कूल के शिक्षकों ने इस विशेष उपलब्धि पर सभी छात्रों व अभिभावकों को बधाई दी और विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।