January 22, 2025

डी.ए.वी.स्कूल-49 ने मनाया 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

Faridabad/Alive News : सेक्टर-49 सैनिक कॉलोनी स्थित डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल ने 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस स्कूल के प्रांगण में आयोजन किया, जिसमें विद्यार्थियों, अभिभावकों व शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। योग आज एक वैश्विक आंदोलन बन गया है। योग शारीरिक और मानसिक विकास का एक आधार है जिसका भारत आरंभ से ही पोषक रहा है। योग दिवस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ‘हर घर ध्यान’ है ताकि लोग मानसिक तनाव से मुक्त हो सके।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन व गायत्री मंत्र से किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर्ट ऑफ लिविंग टीम के सदस्य मेघा नरूला, शालिनी उप्पल, हिमांशु मंगला और योगा ट्रेनर प्रियंका भाटिया एवं विद्यालय की पूर्व छात्रा रितु भारद्वाज (मिस इंडिया फर्स्ट रनर अप) रही। स्कूल के स्टाफ ने सभी अतिथियों को पौधा भेंट कर सम्मानित किया। योग दिवस पर सभी प्राणायाम, ध्यान व अन्य योगासनों का लाभा लिया।

इस अवसर पर योग प्रतिभागियों को ई -सर्टिफिकेट प्रदान किये गए। कार्यक्रम का समापन शांति पाठ एवं राष्ट्र गान से किया गया।