January 22, 2025

डीएवी महाविद्यालय के छात्रों ने निकाली साइकिल रैली

Faridabad/Alive News: शनिवार को डीएवी शताब्दी महाविद्यालय की यूथ रेड क्रॉस इकाई, एनएसएस, एनसीसी तथा अन्य विभागों के छात्र-छात्राओं ने एनआईटी क्षेत्र में तिरंगा साइकिल रैली आयोजित की। महाविद्याय की प्राचार्या डॉ. सविता भगत ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया।

रैली महाविद्यालय से शुरू हुई और इ.एस.आई. हॉस्पिटल की तरफ से दशहरा ग्राउंड होते हुए आगे बीके अस्पताल के सामने सर्किल से के.एल. मेहता रोड होते हुए वापस डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय पहुंचकर समाप्त हुई। रैली में यूथ रेड क्रॉस डीएवी यूनिट के छात्र छात्राएं , एन.सी.सी कैडेट्स और एन.एस.एस वॉलंटियर्स छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया तथा उनका साथ देने के लिए प्राध्यापक गण भी साईकल से पहुंचे।

रैली में कुल 80 प्रतिभागी रहे जिनमे छात्र छात्राओं के साथ महाविद्यालय के प्राध्यापक तथा अन्य कर्मचारीयों ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम की रूपरेखा , कार्यान्यवन और आयोजन डीएवी महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. नीरज सिंह ने किया और उनका साथ देने के लिए एन.सी.सी. गर्ल्स यूनिट की इंचार्ज कैप्टेन सुनीता डुडेजा, एन.एस.एस की कविता शर्मा खेल विभाग के प्रो. डॉ. नरेंद्र दुग्गल, पत्रकारिता विभाग से वीरेंद्र सिंह, मैनेजमेंट विभाग से विभागाध्यक्ष अंकिता महिंद्रा और उनके साथ ओमिता जौहर, स्मृति रहे।

महाविद्यालय की प्रिंसिपल महोदया डॉ सविता भगत ने बताया कि इन कार्यक्रमों की श्रृंखला में डीएवी 15 अगस्त तक लगभग प्रतिदिन कोई न कोई कार्यक्रम कराएगा और इन प्रयासों से हम न केवल हमारे छात्र छात्राओं में बल्कि समाज मे भी आज़ादी का और तिरंगे का महत्व समझा पाएंगे और हर घर तिरंगा की मुहिम को राष्ट्रहित में सार्थक बनाने का भरसक प्रयास करते रहेंगे।