May 17, 2024

DAV कॉलेज में मनाया ‘राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता सप्ताह’

Faridabad/Alive News : डी.ए.वी.शताब्दी कॉलेज में भारत देश के प्रथम उप प्रधानमन्त्री एवं केन्द्रीय गृहमन्त्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता सप्ताह के रुप में 31.10.2016 से 5 नवम्बर 2016 तक देश में एकता और अखण्डता का संदेश पहुॅचानें के लिए रन फार यूनिटी, राष्ट्रीय एकता पर भाषण प्रतियोगिता, निबन्ध लेखन पेंटिग, एवं पोस्टर मेकिंग, कविता एवं गीत लेखन आदि जैसे कार्यक्रमों का आयोजन विधिवत रुप से किया जा रहा है।  आज पुस्तकालय के अध्ययन कक्षा में राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता पर कविता एवं गीत लेखन का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.सतीश आहूजा ने छात्र-छात्राओं की बढ़-चढक़र भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के संचालनकर्ता प्रो. मुकेश बंसल ने छात्रों की हौसला अफजाई की और उनकी प्रशंसा की।

इस कार्यक्रम के निर्णायक मण्डल के रुप में डा.शुभ दर्शन एवं डा.बबीता सिंह ने भूमिका निभाई। जिन्होंने निम्न पांच छात्रों को उच्च श्रेणी का श्रेय दिया जिसमें प्रथम बी.बी.ए. की छात्रा बबीता, द्धितीय आशुतोष सिंह, तृतीय दीपक, चैथा मुकुल कुमार, और पाचवा विनीत कुमार रहे। कविताओं के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने यह संदेश दिया कि जातिवाद के नाम पर क्यो फैलाते हो आग, क्षेत्रयता का क्यो अलापते हो राग, छोड़ दो इन्सानियत का खून करना, रहने दो इन्सान को बेदाग, वही आशुतोष द्वारा लिखी गई कविता ने यह सदेश दिया कि एक अकेले से क्या होगा आओ हम मिल जाए उंगली की ताकत से क्या होगा आओ मुठठी बनाए आओ मिलकर देश बनाए। इस कार्यक्रम में आर.बी. सिंह, अरुण भगत, डॉ.विजयवन्ती उपस्थित थे।