January 23, 2025

DAV शताब्दी कॉलेज में मैनेजमेण्ट फेस्ट का आयोजन

फरीदबाद : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय के पीजी कामर्स तथा विपणन विभाग द्वारा ‘‘कॉमफलुऐंस 2016’’ नामक राज्य स्तरीय कॉमर्स तथा मैनेजमेण्ट फेस्ट का आयोजन किया गया। इस फेस्ट में नौ विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें डेक्लामेशन, ग्रुप डिस्कशन, टर्नकोट डिबेट, जिंगल राईटिंग, एड-मेड, बैटल ऑफ बैंडस, टी-शर्ट पेंटिग, ओपन क्विज, जस्ट इन मिनट इत्यादि शामिल थी। इसने हरियाणा राज्य से (फरीदाबाद, महेन्द्रगढ़, धौज सोनीपत, पलवल, सोहना) तकरीबन 25 कॉलेजो एवं इंस्टीटयूटों की टीमो ने भाग लिया।

इनमें मुख्यतया वाईएमसीए यूनिवर्सिटी, डीएवी इंस्टीटयूट ऑफ मैंनेजमेण्ट, सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा, अलफला यूनिवर्सिटी, बीपीएस कॉलेज, पंडित जवाहर लाल नेहरू कॉलेज, बीआर अम्बेडकर यूनिवर्सिटी, जीजीडीएसडी पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, रावल इंस्टीटयूशन, मानव रचना, एनटीपीसीआई इत्यादि टीमें सम्मलित रहीं। फेस्ट के मुहर्त समारोह के मुख्यातिथि के तौर पर सैंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के डायरेक्टर जेएस कौशल को आमंत्रित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह की मुख्यातिथि बडख़ड़ विधान सभा क्षेत्र से विधायक सीमा त्रिखा।

बेस्ट ऑफ आनर के लिए प्रख्यात राष्ट्रीय कवि दिनेश रघुवंशी रहे। निर्वाचक मंडल की भूमिका में जया गोयल, गरिमा सहगल, कुमारी निष्ठा, डा.दिव्या त्रिपाठी, प्रोफेसर मुकेश बंसल, सरबजीत, डॉ.सुनीति आहूजा, डॉ.सविता भगत, सुमन गुप्ता, मंजूशा तथा डॉ.ज्योति राणा इत्यादि शामिल रहे। प्राचार्य सतीष आहूजा एवं विभागाध्यक्ष ज्योति राणा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा प्रतिभागियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।

जे.एस.कौशल ने अपने सम्बोधन में सभी विद्यार्थियों को वर्तमान जगत की चुनौतियों का सामना करने के लिए केन्द्रित होकर सक्षम बनने के लिए प्रेरित किया। फेस्ट का मुख्य आर्कषण, ‘‘विशेेष मुलाकात’’ नाम से एक आयोजन रहा। जिसमें रघुवंशी ने अपनी कविताओं के माध्यम से सभी का मन मोह लिया। वहीं सीमा त्रिखा ने सभी विजेताओं तथा अन्य प्रतिभागियों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की।