December 25, 2024

DAV कॉलेज में काव्य गोष्ठी का आयोजन

Faridabad/Alive News : एनएच तीन स्थित डीएवी शताब्दी कॉलेज में काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें विभिन्न शहरों के कवि ऐजय़ अंसारी, विज्ञानं व्रत, सैम तैरेगी, मुकेश गंभीर, अमर ओबेराय, राकेश नामित, शुभ तनेजा, ज्योति राणा, डॉ प्रधुमन, मिस्टर दर्द दहलवी, वीरेंदर कुमार, प्रदीप पराग, अनिल बेताब अपनी-अपनी बेहतरीन कविता से लोगो का मन मोह लिया।

प्रिंसिपल डॉ सतीश आहूजा ने बताया कि काव्य गोष्ठी के माध्यम से सामाजिक मुद्दों के साथ होली के विविध रंग देखने को मिला। यह पर्व-त्योहार में जीवन में विविध रंग के साथ उल्लास भी भरते हैं। साथ ही प्रेम व सदभाव के प्रति संवेदनशील बनाते हैं।

कार्यक्रम में मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा व् रेडक्रॉस सोसाइटी की चेयरपर्सन नीलम सरो विशेष तौर पर उपस्थित होकर कवियों का हौसला अफजाई की। इस मौके पर सामाजिक व शिक्षा जगत के प्रतिनिधि उपस्थित थे।