December 24, 2024

स्वीगी में पिता की जॉब लगने पर खुशी से झूम उठी बेटी, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा विडियों

New delhi/Alive News : दुनिया में बाप और बेटी का रिश्ता कुछ अलग सा होता है। यह वीड़ियों दोनों एक दूसरे से भावुकता की उस डोर से जुड़े होते हैं। बेटियों की खुशी के लिए पिता कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं, तो बेटियां भी अपने पापा के आगे किसी की नहीं सुनतीं।

इस रिश्ते को बयां करने वाला एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसे पूजा अवंतिका नाम के यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वायरल वीडियो में एक छोटी सी बच्ची अपने पिता की स्वीगी में नई जॉब लगने पर इतना खुश होती है कि खुशी से झूम उठती और पिता के गले लग जाती है।

एक छोटी सी बच्ची आंखों को हाथों से बंद किए हुए खड़ी है। उसके सामने उसका पिता स्वीगी की टी-शर्ट लेकर खड़ा है। जैसे ही बेटी आंख खोलती है तो अपने पिता की नई नौकरी की बात सुनकर खुशी से झूम उठती है और उनके गले लग जाती है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।